*फोनिक्स कॉलेज द्वारा निशुल्क मैडिकल कैंप का* *आयोजन* आज दिनांक 15 /7/2024 फाॕनिक्स ग्रुप आॕफ इंस्टीट्यूशंस रुड़की द्वारा जन सामान्य के लिए मेडिकल कैंप तथा मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में जागरूकता अभियान चलाया गया| कैंप का उदघाटन मुख्य अतिथि हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (देहात ) श्री एस0 के0 सिंह द्वारा किया गया| इस अवसर पर एसपी देहात ने कहा की जन सामान्य को उनके मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं निःशुल्क दवाओं का वितरण का फोनिक्स कॉलेज के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है| समाजसेवी एवं संस्थान के अध्यक्ष इं0 चैरब जैन ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों के विषय में जानकारी दी| उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कर्तव्य के रूप में संविधान का पालन ,राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रगान का सम्मान, देश की स्वतंत्रता, एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा, सभी लोगों के प्रति सामान्य प्रगति एवं राज संपत्ति की रक्षा, बच्चों को शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं उत्कृष्ट का प्रयास करना चाहिए एवं मौलिक अधिकारों के रूप में समानता, व्यक्ति को स्वयं एवं धार्मिक स्वतंत्रता ,संस्कृति और शिक्षा एवं शोषण के विरुद्ध अधिकार और इन अधिकारों की प्राप्ति हेतु संवैधानिक उपचारों की व्यवस्था की गई है| मेडिकल कैंप में क्षेत्र के प्रतिष्ठित अस्पतालों जैसे-श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल, विनय विशाल हेल्थ केयर, संजीवनी डेंटल क्लीनिक एवं सैनी डायग्नोस्टिक ने भाग लिया| इस शिविर में बी०पी०,ई०सी०जी०, नेत्र रोग, स्त्री रोग, दंत रोग एवं खून की नि:शुल्क जांच की गई है एवं ओएनजीसी के सहयोग से नि:शुल्क दवाओं व चश्मों का वितरण किया गया |डॉक्टर के समूह द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं उपचार और परहेज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई| कैंप में 250 से अधिक व्यक्तियों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन एवं जांच कराई गई| इस अवसर पर विशेषज्ञों के तौर पर डॉ०इजमाम गौर, डॉ०आदिल खान, डॉ०संगीता सिंह, डॉ० जे अनुसूया, डॉ०कामिनी खान, डॉ० संध्या एवं उनके सहयोगी साधिया राजपूत, मुस्कान, अनिल कुमार, एस०के० भारद्वाज, अंकुर, मुकुल, वरुण देव सिंह, के० कार्तिक, शाकिब, प्रज्ञा ,प्रणिता, दिव्यम एवं अवनीश कुमार उपस्थित थे| इस कैंप में के संचालन में अमित, संदीप, रवि, रामकुमार, आकाश, जुनेद, नरेश यादव, राकेश गर्ग, हिमांशु जैन, अजय तेवतीया, सनी अरोरा, अजय, संजीव सिंह, संजय जैन, दीपक पांडे एवं संस्थान के निदेशक है| श्री चिराग शर्मा श्री आशीष जैन एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे|