आज दिनांक 16.07.2024 को उत्तराखण्ड लोक पर्व हरेला का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून 2024) के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य सरकार द्वारा किया गया। इसी क्रम में विद्यालय आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, दिल्ली मार्ग, रुड़की में हरेला पर्व एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान छात्र-छात्राओं के द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तराखण्ड में विद्या भारती उत्तराखण्ड के आह्वान पर अनेकों पेड़-पौधों का रोपण किया जायेगा। हरेला पर्व के अवसर पर पूरे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधें लगाने व प्रकृति को हरा-भरा रखने पर पर्यावरण से होने वाले लाभों को विस्तार से जाना व पेड़-पौधे लगाने का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ0 रजत अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह ने संयुक्त रुप से प्रकृति के पोषण एवं प्रकृति के सम्मान का अनुकरणीय भाव उजागर करते हुए आडू, चीकू, नींबू, नीम, जामुन, हरसिंगार आदि वृक्ष लगाकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सहभाग किया एवं हरेला पर्व की शुभकामनायें प्रेषित कर पूरे विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार के साथ 200 से अधिक पौधे रोपित किये।
विद्यालय के प्रबन्धक डॉ0 रजत अग्रवाल जी ने कहा कि मानव जीवन के पोषण व अपनी माँ के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रुप में एक पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपने घर एवं आसपास वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उनके पोषण एवं सुरक्षा का भी नियमित ध्यान रखना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक पौधा हमें ऑक्सीजन, पानी की रिसाइकलिंग, वायु-प्रदूषण पर नियन्त्रण, तापमान को कम रखने, जमीन के कटाव को रोकने सहित अनेकों लाभ देता है। वास्तव में कहा जाये तो वृक्ष, जल और वायु मनुष्य को भगवान का वरदान है और हम सबका कर्तव्य है कि हम इस वरदान को बनाये रखने में अपना अधिक से अधिक योगदान देकर पृथ्वी सहित पूरी मानव जाति को वनों को काटने और पर्यावरण के भीषण दुष्परिणामों से बचाने के लिए पौधे लगाने का संकल्प लेकर पृथ्वी को हरा-भरा रखने में अपना सहयोग दें।
विद्यालय की प्रबन्ध समिति ने हरेला पर्व एवं उत्तराखण्ड पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यों एवं छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनायें दी।
हरेला पर्व एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पुण्डीर, आनन्द कुमार सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएॅ प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी