रुड़की नहर कावड़ पटरी पर शिव भक्तों का जन सैलाब उम्र पड़ा है हरिद्वार से शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने-अपने शहरों की तरफ लौट रहे हैं बम भोले की जयकारों के साथ शिव भक्त कंधों पर कावड़ लेकर अपनी टोलिया के शिव जी के गानों पर झूमते गाते पैदल यात्रा कर रहे हैं पुलिस प्रशासन के साथ स्पेशल पुलिस ऑफिसर कंधे से कंधा मिलाकर इस शिव भक्तों के इस जन सैलाब को नियंत्रित करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं फोनिक्स कॉलेज के छात्र छात्राएं शिव भक्तों को भंडारों के बारे में जानकारी देना उनको रूट बताना स्नान ग्रह और शौचालय के बारे में लगातार जानकारी देना और उनको किस जगह रुकना है और अपने सामान की कैसे रक्षा करनी है इसकी सभी जानकारियां छात्र-छात्राएं देते हैं शिव भक्तों के इस जन सैलाब में उनकी सेवा के लिए फोनिक्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान है
बोट क्लब प्वाइंट पर कोतवाली रुड़की के एसपीओ कृष्ण गोपाल वत्स ,अबरार हुसैन के साथ फोनिक्स कॉलेज के वालंटियर्स कावड़ सेवा ड्यूटी मै तैनात
वंश कमल
कशिश शर्मा
रिया प्रजेश
कार्तिक चौहान
भूमिका
तुषार
अंकुश
दिया पल
अंजली पोद्दार
हर्षित सैनी
इशू कुमारी
प्रीती ठाकुर
निशी
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
