मदरहुड विश्विद्यालय के कम्पूटर साइंस एण्ड इंर्फोमेशन टैक्नालाॅजी विभाग ने Acetian Technology Pvt.Ltd. New Delhi) के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन कराया गया जिसका Topic Next Generation of Computer Technology रहा। A Industry के उपाध्यक्ष एवं Expert shri Shivjeet Singh एवं प्रोजक्ट मैनेजर shri Hemant Awasthi जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया गया कि आज के आधुनिक समय में कम्पूटर क्षेत्र में किस प्रकार से नवीन तकनीकी का प्रयोग हो रहा है । इंडस्ट्री के दोनों विशेषज्ञों ने बताया कि आज के समय में कम्पूटर क्षेत्र में Cloud computing, Artificial Intelligency की तकनीकी का प्रयोग कर कार्यों को आसान बनाया जा रहा है और इन सभी तकनीकी का प्रयोग करना कितना आवश्यक हो गया है यह जानकारी छात्र एवं छात्राओं के साथ साझ्ाा की गयी।
सेमिनार में सभी छात्र एवं छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया इस अवसर पर मदरहुड विश्विद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 डा0 नरेन्द्र शर्मा जी एवं प्रशासनिक निदेशक के आदेशानुसार कार्यक्रम को आगे बढाया गया कार्यक्रम को विभाग अधिष्ठाता डा0 रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा जी ने दोनों विशेषज्ञों को धन्यवाद प्रेषित किया तथा विभाग के सभी प्राघ्यापकांे अचल कौशिक, अरूण त्यागी, सचिन सैनी, रचित कुमार, ऋचा शर्मा, अजंली कपूर आदि का विशेष सहयोग रहा।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी