*श्री सनातन धर्म प्रकाश चन्द कन्या इण्टर कॉलेज में अभिभावक अध्यापक संघ का गठन*
एस०एस०डी०पी०सी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की में प्रबन्धक श्री रविन्द्र सिंघल की अध्यक्षता में आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को शिक्षकों व अभिभावकों की एक बैठक गठित की गयी। बैठक का संचालन कु० स्वाति रठोलिया द्वारा किया गया।
इस बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता समस्या निवारण एवं सुझाव था। आयोजन का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं परिचय से हुआ।
तत्पश्चात रीनू सैनी (प्रधानाचार्या) द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षा के लिए अनिवार्य सभी बिन्दुओं को अभिभावकों के समक्ष रखा। विद्यालय में चल रही पठन-पाठन अनुशासन एवं शैक्षणिक गतिविधियों के विषय पर वार्तालाप हुई। इसके बाद इन विषयों पर अभिभावकों के सुझाव आमंत्रित किए गये।
प्रधानाचार्या श्रीमती रीनू सैनी जी द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना एवं शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु शिक्षक अभिभावक सम्बन्धों को आवश्यक बताया। शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति सचेत रहने, छात्राओं से वार्तालाप करने एवं विद्यालय में छात्राओं की नियमित उपस्थिति को नितान्त आवश्यक बताया। सर्व सम्मति से संघ का अध्यक्ष संयम अग्रवाल को बनाया गया।
श्री सुरेश अग्रवाल जी ने अभिभावकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर, श्रीमती अंजु सिंघल, श्रीमती बीना नेगी, कु० स्वाति रठोलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, श्रीमती रजनीश बंसल श्रीमती श्रुति वालिया, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती बबीता गुप्ता, मेनका, दीप्ति, स्वाति, अनिता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी, डोली, प्रीति शर्मा, वीना कालरा, प्रीति अग्रवाल, अंजली मित्तल, गीता, ममता, प्रीति विन्नी, अभिलाषा, रजनी, नेहा, सुमन, मनीषा, सीमा, सपना आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी