रुड़की गणेशपुर में बहु प्रसिद्ध कंपनी जैक्वार शोरूम का उद्घाटन
कंपनी के जोनल हेड नययर रहमान ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया उनके साथ शोरूम के मलिक श्री संजय कालरा श्री ध्रुव कालरा वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीप बधावन और वरिष्ठ लोग मौजूद रहे
जोनल हेड कहा की अच्छी क्वालिटी का ब्रांडेड सामान हर रेंज पर हर समय उपलब्ध मिलेगा
सतीश कालरा ने विधायक प्रदीप बत्रा का स्वागत कर आभार व्यक्त किया विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की में जैक्वार जैसे ब्रांडेड सामान के शोरूम खुलने से रुड़की के लोगों को बहुत फायदा होगा संजय कालरा और ध्रुव कालरा ने कहा कि ग्राहकों की मनपसंद और और घरों में ब्रांडेड सामान लगाने से घर की महत्वता बढ़ जाती है इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री संजय अरोड़ा ने कहा कि जैक्वार का सामान खरीदने के लिए पहले चंडीगढ़ जाना पड़ता था और शहर में जैक्वार का सामान मिलने से ग्राहकों में अच्छा संदेश जाएगा
श्री प्रदीप बधावन ने कहा कि रुड़की शिक्षा नगरी के नाम से जानी जाती है और बड़े ब्रांडेड का सामान मार्केट में आने से यहां लोगों की और उत्सुकता और उम्मीदें जागेगी ग्राहकों को खुश करना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना सनी सैनिटेशन की प्राथमिकता होगी
संजय कालरा ध्रुव कालरा गौतम खट्टर शिवांश कालरा
PEOPLE PRESENT AT THE EVENT
MR NAIYER RAHMAN
Zonal head Jaquar
Mr Rajeev Sharma
Branch head Uttarakhand
Mr Dhiraj Singh
Retail head Uttarakhand
Anand Kashyap
Wellness head Uttarakhand
MR SATISH KALRA
MR SANJAY KALRA
MR SAURABH KALRA
MR DHRUVA KALRA
MR GAUTAM KHATTAR
MR SHIVANSH KALRA
MR VIKAS MITTAL
M L A PRADEEP BATRA AND SANJAY ARORA BJ p
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी