रुड़की नगर निगम का चुनाव पहुंच चुका है सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगा दी है वार्ड नंबर 8 के निर्जला प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने घर घर जाकर वायुयान के निशान पर अपने लिए वोट मांगे वीरेंद्र कुमार गुप्ता इस वार्ड से पहले भी पार्षद रह चुके हैं और साइकिल वाले पार्षद के नाम से मशहूर हैं वीरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि जनता ने उन्हें 5 साल का समय पिछली बार दिया था उन्होंने अपने वार्ड में विकास के बहुत सारे कार्य कराए जनता ने अगर इस बार उन्हें मौका दिया तो अपने वार्ड का चमन बना देंगे इस मौके पर उन्होंने अपनी वार्ड की सभी जनता से अपील की है कि वह आने वाली 23 तारीख को वायुयान के निशान पर मोहर लगाकर मुझे अपना समर्थन दें मैं उनके पास सम्मान रखूंगा और विकास करूंगा
मुकुल गर्ग मोनिका गुप्ता नीरज गुप्ता नीरू गुप्ता यशवीर सैनी सुभाष वर्मा चौधरी वीरेंद्र जी सुभाष सिंघल सत्य प्रकाश गुप्ता राजवीर सिंह
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
