*इमलीखेड़ा नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी ने रैली निकालकर दिखाई अपनी ताकत,बड़ी संख्या में समर्थक रहे मौजूद,चुनाव में स्थिति काफी बेहतर*

इमलीखेड़ा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी उर्फ शहरी अपने धुंआधार प्रचार में जुटे हैं अभी तक की अपने समर्थकों की सबसे बड़ी रैली निकालकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह लोगों के दिलों में पूरी तरह से छा गए हैं।मनोज सैनी निर्दलीय के तौर पर इमलीखेड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं आज उन्होंने राँगडवाला,इमलीखेड़ा, गुम्मावाला माजरी,और गुम्मावाला में वाहनों की रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।इस मौके पर मनोज सैनी ने कहा कि सभी नगर पंचायत क्षेत्र के गांव का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां पर रास्ते तक ठीक नहीं है पीने के पानी और रास्तों की सबसे बड़ी परेशानी है। लेकिन जनता का अगर उन्हें आशीर्वाद मिला तो नगर पंचायत में आने वाले सभी गांव की बदहाली दूर की जाएगी चारों ओर विकास ही विकास होगा ।विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इस दौरान मनोज सैनी ने बताया कि उन्हें सभी वर्गों और जातियों का समर्थन मिल रहा है जीत उनकी पक्की है जबकि अन्य दलों की हवा निकल चुकी है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जनता दोनों दलों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दे ताकि यहां का विकास हो सके।स्कूल,कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर हो सकें इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ जायेगा।इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »