*इमलीखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी राजबाला के पक्ष में माहौल बना गए पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक*
इमलीखेड़ा नगर पंचायत के अंतिम चरण के प्रचार में अब भाजपा प्रत्याशी राजबाला को जिताने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं ने भी डेरा डाल लिया है।पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा विधायक मदन कौशिक का आज इमली खेड़ा नगर पंचायत में पहुंचने पर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि यह चुनाव विकास के लिए हो रहा है इस चुनाव में निर्दलीय या दूसरा प्रत्याशी कभी भी विकास नहीं कर सकता।उन्होंने कहा कि आज मौका है इस मौके को हाथ से ना निकाल देना। मदन कौशिक ने सभी लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।इस मौके पर राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि इमलीखेड़ा में राजबाला सैनी काफी मजबूत प्रत्याशी हैं और राजबाला सैनी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।सभी से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस बार राजबाला को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।वहीं इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनीश सैनी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजबाला को विकास के नाम पर वोट मिल रहा है राजबाला सैनी बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है।किसी के बहकावे में ना आएं और भाजपा को वोट करें।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन अनिल पाल,पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र सैनी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी