हरिद्वार जिले में जिला सहकारी बैंक द्वारा साधन समिति सचिव परिषद के सैंकड़ों कर्मचारियों को कैडर फंड में 1.5 अंशदान राशि का भुगतान ना करने पर कर्मचारियों ने बैंक के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है।सभी समितियों के सचिव और समिति के सैंकड़ों कर्मचारी सहकारी बैंक के मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए और बैंक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।इस मौके पर सहकारी समिति के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रार महोदय के आदेशानुसार सहकारी बैंक की जी एम कर्मचारियों का अंशदान खाते में जमा नहीं कर रहे हैं।जिसे लेकर सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही जिला सहकारी बैंक मुख्यालय के अधिकारी उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं देते तो आने वाले समय में सभी कर्मचारी आर पार की लड़ाई लड़ने काम करेंगे
कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन आज दिनांक 15/05/202g को साधन समिति सचिव परिषद उत्तराखंड शाखा हरिद्वार (सम्बद्ध राज्य कर्मचारी सयुक्त परिषद उत्तराखण्ड) एवं सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन द्वारा निबंधक सहकारी समितियाँ उत्तराखण्ड के पत्रांक C-153 से अंशदान जिला कैडर/2014-15 दिनॉक 20 अक्टूबर 2014 के अनुसार कैडर फण्ड जमा न करने के कारण संयुक्त सांकेतिक हडताल / धरना प्रर्दशन धरना स्थल जिला सहकारी बैंक लि० हरिहार मु० बी० टी० गंज रुड़की में किया गया धरना स्थल पर समिति सचिव परिषद के चरण सिंह सचिव, अनिल कुमार सैनी, मदन लाल, श्याम कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, ओमकार सिंह एवं समिति कर्मचारी कल्याण परिषद से श्री राजपाल सिंह अध्यक्ष, राहुल कुमार, सुखवाल सैनी, सुमित कुमार, शक्ति सिह, ज्ञानेन्द्र सिंह, यशवीर कुमार, रमेशचंद, सतेंद्र कुमार, नंदन अग्रवाल, विनय धीमान, मीनाक्षी, अंशु, पिंकी, नौरती, ललिता, सुधीर, योगेंद्र, आशीष, फैजाब, रविकांत , नवनीत, नितिन भार्गव, तेजपाल, महक सिंह, दुष्यंत, अमित राठी, अनुज सैनी, आशीष चौहान, रामकिशोर, पंकज कुमार, अरुण सैनी, बलवंत सिंह, ललिता प्रसाद, एवं सभी समिति कर्मचारी उपस्थित रहे।

धरना स्थल पर जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार के सचिव / महाप्रबंधक प्रतिनिधि द्वारा किसी प्रकार की वार्ता नहीं की गयी जिस कारण समिति सचिव परिषद शाखा हरिद्वार एवं सहकारी समिति कर्मचारी कल्याण यूनियन के सभी सदस्यों में भी भारी रोष व्याप्त है। धरना स्थल पर सामुहिक निर्णय लिया गया कि दिनाक 15/05/2025 से 17/05/2025 तक जिला सहकारी बैंक मुख्यालय बीटी गंज रुड़की जिला हरिद्वार पर किया जायेगा। समाधान न होने की दशा में कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »