आज दिनांक 5 जून 2025 को कृषि उत्पादन मंडी समिति, रुड़की द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस अवसर पर मंडी सचिव श्री पंकज राज शाह, मंडी निरीक्षक श्री विचित्र सिंह घुमान, लेखाकार श्री कालूराम, लैब एनालिस्ट श्री अतुल कुमार व अन्य स्टाफ द्वारा मंडी परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी ने यह दृढ़ निश्चय किया कि हम अपने कार्यों के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित भारत के संकल्प को साकार करना था। इस अवसर पर फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिनमें पीपल, नीम, आम, बेल, अशोक और तुलसी प्रमुख रहे।
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते प्रदूषण के बीच हमें प्रकृति के संरक्षण की ओर गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल भी करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि प्रकृति हमारी ज़िम्मेदारी है। वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन देने वाला प्रयास है।
कार्यक्रम का समापन देश के पर्यावरण की रक्षा हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए किया गया
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी