सीबीआरआई रुड़की अपने कार्यों के लिए भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपनी पहचान बनाए हुए हैं भारत सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को धरातल पर उतरने के लिए रोजाना नए आयाम स्थापित और प्रयास करती रहती है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण उदय भारत की एक साथ तस्वीर है सी बी आर आई विभिन्न क्षेत्रों में शोध करके कार्यों को जमीन से जुड़े हुए कार्यों को आम आदमी तक पहुंचाने के कार्य करती है यहां के वैज्ञानिक और रोजाना नए शोध कर करके भारत को एक नई पहचान देते हैं
सीएसआईआर-सीबीआरआई ने पीएमएवाई-जी, एमओआरडी के तहत क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला में भाग लिया।
हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि सीएसआईआर-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) ने ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में गोवा के माननीय मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत ने मुख्य अतिथि के रूप में और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री पेम्मासानी चंद्रशेखर ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यशाला में प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने, नवीन समाधानों की खोज करने और पीएमएवाई-जी योजना के लिए आगे का रास्ता तय करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
कार्यशाला के दौरान ग्रामीण आवास महानिदेशक और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएमएवाई-जी मिशन की सफलता में सीएसआईआर-सीबीआरआई के अपार योगदान को स्वीकार किया और उसकी सराहना की। 2016 में कार्यक्रम की स्थापना के बाद से, सीएसआईआर-सीबीआरआई ने निम्नलिखित में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैः
1 लाख ग्रामीण राजमिस्त्री का प्रशिक्षण
50 लाख से अधिक घरों में सीएसआईआर-सीबीआरआई आवास प्रकारों को अपनाना
बहु-खतरनाक प्रतिरोधी, किफायती ग्रामीण (एआर) अनुरूप डिजाइनों का विकास।
3डी आरामदायक आवास विकल्पों को बढ़ावा देना
ग्रामीण आवास समाधानों में वृद्धिशील ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज विस्तार को सक्षम करना।
हम अपनी टीम के सदस्यों के उल्लेखनीय प्रयासों को बधाई देते हैं और उनकी सराहना करते हैंः
एआर. एस के नेगी, डॉ अजय चौरासिया, एर। आशीष पिप्पल, अर. नवीन निशांत, अर. आकाश पांडे, अर. उदित तनेजा, अर. विभव बाजपेयी, अर. पूरे भारत में ग्रामीण आवास को बदलने में निरंतर उत्कृष्टता और प्रभाव के लिए मस्कन, श्री महेंद्र सिंह, श्री सुखबीर शर्मा और श्री राजीव बंसल ने अपनी समर्पित टीमों के साथ मिलकर अपनी निरंतर उत्कृष्टता और प्रभाव डाला।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी