मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का भव्य आयोजन
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डॉ0) नरेन्द्र शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग में तनाव को दूर करना नितान्त आवश्यक है जिसका केवल एक ही माध्यम है योग एवं संतुलित जीवन शैली। इसके उपरांत कुलपति महोदय ने सभी को यौगिक संतुलित आहार अपनाने, व सूर्यचक्र और सर्केडियन रिद्धम के अनुसार जीवन शैली में बदलाव करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में बाह्य विशेषज्ञ के रूप में हार्टफुलनेस ट्रस्ट, रुड़की की ओर से उत्तराखंड राज्य समन्वयक डॉ0 सुषमा विलाडकर द्वारा प्राण यौगिक ‘ध्यान’ कराया। डॉ0 रितेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च द्वारा 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के सम्बंध में जानकारी देते हुए ‘कॉमन योगा प्रोटोकॉल’ के अनुसार योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में लगभग 252 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा 100 दिवसीय काउण्टडाउन कार्यक्रम पूरे देश में उच्च शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से आयोजित हुए, जिसके क्रम में मदरहुड विश्वविद्यालय द्वारा चार कार्यक्रम योग प्रतियागिता, योग पोस्टर प्रतियोगिता, योग क्विज एवं योग निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया गया। साथ ही साथ योग कार्यक्रमों के कोर्डिनेटर, सचिव, संयोजक एवं निर्णायक मण्डल को भी सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।
मदरहुड विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा ने सभी को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की शुभकामनायें दी। और सभी से अपील की, कि उत्तम स्वास्थ्य बनायें रखने के लिए हम सभी को ‘योग’ को अपने जीवन में निरन्तर व नियमित रूप से अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के मंच का संचालन श्रीमती शिवाली विष्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी संकायाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक सदस्य सम्मिलित रहें।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी