कल दिनांक 28 सितंबर 2025 को आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री नवीन कुमार एवं महासचिव ( डिप्टी चेयरमैन AIITEUACC) श्री सचिन कुमार एवं साथियों द्वारा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी (पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड) से शिष्टाचार भेंट की गई। इस दौरान सभी आईआईटी पर लागू होने वाले कुछ प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिनमें से प्रमुख मुद्दा यह रहा कि *कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सभी नियम तथा आदेश सभी आईआईटीज पर भी समान रूप से लागू होने चाहिए।*
साथ ही, ऑल आईआईटी यूनियन एसोसिएशन कोऑर्डिनेशन कमेटी (AIITEUACC) के बैनर तले एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर उचित कार्यवाही करने हेतु माननीय सांसद महोदय ने आश्वासन प्रदान किया।
बैठक में प्रमुख रूप से-
आदरणीय श्री योगेन्द्रपाल सिंह, श्री पवन तोमर, श्री अविनाश चौधरी, श्री बृजेश कुमार दीक्षित, श्री अंकुर शर्मा, श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी