*आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन द्वारा “कर्मचारी एकता सम्मान यात्रा” आयोजित की गई*
आई.आई.टी. रुड़की कर्मचारी यूनियन के महासचिव श्री सचिन कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर *ऑल इंडिया आई.आई.टी. एसोसिएशन की ओर से डिप्टी चेयरमैन* के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि के सम्मान में, अध्यक्ष श्री नवीन कुमार जी की अगुवाई में आई.आई.टी. रुड़की कर्मचारी यूनियन ने आज दोपहर 1:30 बजे यूनियन कार्यालय में श्री सचिन कुमार जी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और यूनियन कार्यालय से *”कर्मचारी एकता सम्मान यात्रा”* का आयोजन किया।
यह यात्रा पूरे आई.आई.टी. परिसर में निकाली गई और इसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर, श्री सचिन कुमार की उपलब्धि का सभी ने जश्न मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री सचिन कुमार ने अपने पद के अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि मैं पूरी निष्ठा ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ फेडरेशन (आल आई.आई.टी. एसोसिएशन), आई.आई.टी. रुड़की कर्मचारी यूनियन एवं संस्थान के हित में काम करूंगा और उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य केंद्रीय नियम सभी आई.आई.टी. पर भी लागू हो।
इस अवसर पर श्री विकास त्यागी, अविनाश चौधरी, राजेश पाल जी, अमरजीत सिंह, संजय रावत, अमित कुमार, बृजेश कुमार दीक्षित, शुभम चौधरी, बृजेश कुमार, अनुराग, प्रभजोत सिंह, देवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद,
नवीन कुमार
अध्यक्ष, आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी