बडे़ हर्ष का विषय है कि आज दिनांक 12.07.2025 को विद्यालय आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर, रुड़की द्वारा विद्यालय की कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, शतप्रतिशत उपस्थिति, शतप्रतिशत विषयांक वाले सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारम्भ अजय चौरसिया (मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर), प्रोफेसर विनय शर्मा (आईआईटी,रूड़की,राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त), विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, प्रबन्धक डॉ0 रजत अग्रवाल, सहप्रबन्धक दिनेश पंवार, प्रबन्ध समिति से मनमोहन शर्मा, कर्नल रविन्द्र बंसल, जे0पी0 शर्मा, श्री अमरदीप सिंह (प्रधानाचार्य) एवं श्री मोहन सिंह मटियानी जी (उप-प्रधानाचार्य) के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अतिथिति परिचय तिलक राम चौहान एवं योगेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सम्मान समारोह में नर्सरी से बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में टॉपर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये छात्र-छात्राओं में आभा, भारती, अंशुल, मुस्कान, सार्थक, अगम, रोहन बंसल, वैष्णवी, पीहू, रिशिता, निहाल, रिषभ, अविरल, वेदांश, आयुष, रघुनन्दन, विधि, दक्ष, अवनी, अविका, नमन, शुभ, अभय, अद्विका, युगांश, अनंत, सात्विक, वैदिका, अनुभव, विकर्ण, आदित्य, तनुप्रिया अराध्या, दीक्षी, अभिजय, दीपांशु, सिद्धार्थ, अक्षित, नंदिनी प्रतीक, विनायक, आरूष, नकुल, पूर्वी, नीति, हंसिका, इशिका, कुमुद, श्रेया, यश, अदिति, आदि कक्षा टॉपर्स को विद्यालय स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को 4100/-, 3100/-, 2100/- 1100/- नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
अजय चौरसिया (मुख्य वैज्ञानिक सीएसआईआर एवं प्रोफेसर विनय शर्मा (आईआईटी, रूड़की), ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण एवं संस्कार शिक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा एक आदर्श शिक्षक का सबसे बड़ा गुण है। सरस्वती शिशु मन्दिर एवं विद्या मन्दिर साधारण विद्यालय नहीं हैं, इनका संचालन ईश्वरीय प्रेरणा से होता है।
विद्यालय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ एवं विद्यालय प्रबन्धक डॉ0 रजत अग्रवाल ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि विद्या मन्दिर ऐसे छात्रों का निर्माण करते हैं जो भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति श्रद्धा रखते हैं और राष्ट्र से प्रेम करते हैं। विद्या भारती के निर्देशन में संचालित विद्या मन्दिर राष्ट्र जागरण का कार्य करते हैं। छात्रों को सफलता का मूल मंत्र देते हुए कहा परिश्रम आपको हर कार्य में सफलता प्रदान करेगा।
प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को विद्यालय परिणाम, सफल संचालन और शिक्षा जगत में विद्यालय द्वारा किये जा रहे अनूठे प्रयोगों एवं प्रयासों के लिए समस्त शिक्षकों को शुभकामनायें एवं आभार देते हुए कहा कि विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र देश-राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे।
पुरस्कार घोषणा उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, माधव एवं निवेदिता भवन के प्रभारी जसवीर सिंह पुंण्डीर, श्रीमती निशा यादव एवं योगेश कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बबीता, योगेश कुमार, एवं विद्यालय की छात्रा अंशिका तोमर, विधि रोहिला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पुुण्डीर, श्रीमती शमा अग्रवाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी