ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

आपको जानकर अत्यन्त हर्ष होगा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान संकुल हरिद्वार की एथलेटिक्स प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीएचईएल सेक्टर 02 रानीपुर हरिद्वार में सम्पन्न हुई जिसमे इण्टर काॅलेज विद्यालयों के लगभग 200 से अधिक खिलाडी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आनंद स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 25 से अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं रुड़की नगर का मान बढाया। खेल जगत की दुनिया में भारतीय खिलाडियों का विशेष योगदान रहा है, भारतीय खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा एवं योग्यता के बल पर भारत देश का नाम उपलब्धियों के शिखर पर पहुँचाया है। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री नवीन सिंह रावत, सचिन कुमार, नीरज नौटियाल, निक्की बालियान के कुशल निर्देशन मे,ं
गोला फेंक प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में शुभ राणा, समृद्धि, अंशिका तोमर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
चक्का फेंक प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में शुभ राणा, सांई आयुष मोहन्ती, अक्षरा राठी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
100 मीटर दौड में अदिति। 110 मीटर दौड में अभय सैनी। 200 मीटर दौड में अभय सैनी। 400 मीटर दौड में वंश चैधरी। 600 मीटर दौड में अभि पंवार। 800 मीटर दौड में वंश चैधरी ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।
लम्बी कूद प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में यश तोमर, वैष्णवी त्यागी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
ऊँची कूद एवं त्रिकूद में यश तोमर ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
बाधा दौड़ प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में अभय सैनी एवं आर्यन देशवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
तार गोला फेंक प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में सांई आयुष मोहन्ती, अक्षरा राठी एवं पूर्वी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया।
भाला फेंक प्रतियोगिता में सजंना ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया। सभी चयनित खिलाड़ी भैया बहन सितंबर माह में आयोजित होने वाली प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता काशीपुर में प्रतिभाग करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह जी ने विजेता खिलाडी छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हार ओर जीत से बड़ी है खेल भावना। खेलते समय सफलता का प्रयास, सच्चे मन, कठिन अभ्यास, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना चाहिए। खेल हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अत्यन्त लाभदायक है। खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ खिलाडी मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा पाते है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह मटियानी, माधव एवं निवेदिता भवन प्रभारी श्री जसवीर सिंह पुण्डीर सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

अमरदीप सिंह
(प्रधानाचार्य)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »