आज दिनांक 15-8-2025 को मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की ,के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस गरिमा व सम्मान के साथ मनाया गया । जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य महोदय माननीय ब्रदर एलबर्ट एब्राहम के द्वारा ध्वज फहरा कर किया गया । इस अवसर पर छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत , कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए । देश भक्ति के इसी वातावरण में विद्यार्थियों ने एक शानदार परेड का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों
के द्वारा दी गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देश के प्रति अपना प्रेम और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया । मार्च पास्ट और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम को सम्मानित किया गया। प्राचार्य महोदय ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम द्वारा विद्यालय की पात्रिका ” द क्वेस्ट ट्राईसेनएऐरियन” का विमोचन किया गया । कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य महोदय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए तथा सभी को अपने प्रेरक शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने मुख्य उद्देश्य के रूप में त्याग ,कड़ी मेहनत ,ईमानदारी और चरित्र निर्माण पर जोर देना चाहिए उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति ही है जो देश में अनुकूल परिवर्तन ला सकती है इसीलिए एक ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने जीवन को नियंत्रित करके देश की सेवा करनी चाहिए। प्राचार्य महोदय ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ब्रदर एल्बर्ट , उप प्राचार्य महोदय ब्रदर आनंद,सिस्टर जाॅस्फिन , विद्यालय के समन्वयक व समन्वयिका तथा सभी अध्यापक व अध्यापिकागण उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
