श्री कृष्ण भगवान जन्म छठी के मौक़े पर रूड़की के पालना भटनागर हॉस्पिटल में भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़*
रूड़की जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रूड़की के गणेशपुर स्थित पालना भटनागर हॉस्पिटल द्वारा इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
हर साल की तरह इस बार भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर और शहर के वरिष्ठ डॉक्टर जे. एम. भटनागर ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है और इस सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं हो सकता
डॉ. भटनागर ने आगे कहा कि भंडारा करने से जहां आत्मिक और आध्यात्मिक संतुष्टि मिलती है, वहीं समाज में आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है।
भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया और आयोजन समिति के इस सामाजिक कार्य की सराहना की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पालना भटनागर हॉस्पिटल द्वारा किया गया यह आयोजन समाज को सेवा और परोपकार का संदेश देता है। हर साल की तरह इस बार भी हॉस्पिटल की ओर से की गई इस पहल ने श्रद्धालुओं के दिलों को छू लिया।
जन्माष्टमी पर विशाल भंडारे का आयोजन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
डॉ. जे. एम. भटनागर ने दी सेवा और पुण्य का संदेश
प्रसाद ग्रहण कर भक्त हुए भाव विभोर।
इस मौक़े पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संध्या भटनागर, आकाश शर्मा, डॉ अभिषेक भटनागर, तुलिका भटनागर, ह्रदय रोग विशेगी डॉ अर्पित तोमर, बेहोशी के डॉ डॉ अनिल, रूद्र कंसल, सोनू कुमार और आसिफ का भरपूर सहयोग रहा।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी