इन्टर-स्कूल चैस टूर्नामेंट-2025 का शानदार समापन मॉटफोर्ट स्कूल रूड़की बना ओवर आल चैम्पियन।

मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में दिनांक 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम ब्रदर अलबर्ट अब्राहम ने मेजर ध्यान चन्द की प्रतिमा पर फूल एवं माला अर्पित कर श्रदांजली दी। इसके उपरांत उपस्थत वाइस प्रिंसीपल ब्रदर आनन्द एवं सभी विंग कोडिनेटर खेल कोचेस आदि ने पुष्प अर्पित किये। इसी उपलक्स में मे 30 अगस्त को इन्टर स्कूल चैस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।

इस टूर्नामेंट में रूड़की के स्कूलों, मॉटफोर्ट स्कूल के अलावा, नेचर इन्टरनेशनल, एसपी० ग्लोबल, डी०पी०एस० दौलतपुर, ग्रीनवे मोर्डन स्कूल रूड़की, शैफील्ड इन्टरनेशनल, माउन्ट जी लिटा, चन्द्रशेखर, सेन्ट ऐन्स, एवं माउन्ट जी लिगा स्कूल के लगभग 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में लड़के एवं लड़कियों के चार आयु वर्ग में मैच खेले गये। इस प्रतियोगिता में मॉटफोर्ट स्कूल रूड़की ने सबसे ज्यादा मैडल जीतकर 68 अकों के साथ ओवर आल चैम्पियन ट्राफी अपने नाम की, दितिय स्थान ग्रीनवे मोर्डन स्कूल रूड़की ने 41 अकों के साथ एवंम डी०पी०एस० दौलतपुर ने 27 अकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का समापन स्कूल के प्रिंसीपल ब्रदर अलबर्ट अब्राहम ने विजेता, उपविजेता एवं द्वितिय उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके किया एवं सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

इस अवसर पर ब्रदर अलबर्ट अब्राहम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत में खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है हमारा देश आने वाले सालों में विश्व खेलों का बादशाह बनेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस की थीम। एक घण्टा खेल के मैदान में। यानि हर भारतीय को प्रतिदिन एक घण्टा कोई ना कोई खेल अथवा व्यायाम जरूर करना चाहिए चाहे वह किसी भी आयु का हो। उन्होंने चैस की उपयोगिता के बारे में बताया, जिस प्रकार चैस खिलाड़ी के द्वारा चली गई एक चाल उसकी हार-जीत में अन्तर पैदा कर देती है, उसी प्रकार हमारे द्वारा लिया गया एक निर्णय हमारे जीवन को बदल देता है। इसलिए हमें प्रत्येक निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए उनका आभार व्यक्त किया, और मोंटफोर्ट में होने वाली सभी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आमत्रित किया। उन्होंने कहा कि खेल भी शिक्षा का ही एक अंग हैं तथा खेल किसी भी व्यक्ति के जीवन में कान्ति ला सकता है। बस उसे एक अच्छी सोच की आवश्यकता होती है। उन्होंने खेलों की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इसके लिए द्रढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम की सख्त जरूरत होती है। इसीलिए सी०बी०एस०सी० ने भी अपने पैर्टन में खेलों को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। खेलों के द्वारा खिलाडी अपने समाज एवं देश को एक स्वच्छ आधार प्रदान कर सकता है। खेल ही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी तरह का जाति एवं धर्म का भेदभाव नहीं किया जाता है। उन्होंने सभी खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उप प्राचार्य ब्रदर आनन्द, सभी विंग के कोडिनेटरस मिसेज जोसफिन, मिसेज पूजा, मि० दीपू थॉमस, एवं मि० विनोद, मिसेज दीपीका, मि० अजय राठी, मि० हरेद्र, मि० पंकज, मि० सुप्रीत, मि० राजेन्द्र नौटियाल, मि० प्रिस, मिस गरिमा, मि० सुमित, मि० जितेन्द्र एवं दीपक पाल आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।

बालक 11 आयुवर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल के उत्कर्ष ने प्रथम एवं मोंटफोर्ट स्कूल के दक्ष गोयल ने द्वितीय एवं मॉटफोर्ट स्कूल के रचित चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका 11 आयुवर्ग में डी०पी०एस० दौलत पुर की एलीशा ने प्रथम एवं मॉटफोर्ट स्कूल की मानवी ने द्वितीय एवं मॉटफोर्ट स्कूल की मोक्षदा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक सब जूनियर 14 आयुवर्ग में मॉटफोर्ट स्कूल रूड़की के शोर्य चौहान ने प्रथम एवं मॉटफोर्ट स्कूल के नैतिक गोयल ने द्वितीय एवं मॉटफोर्ट स्कूल के गाजी उमेर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका सब जूनियर 14 आयुवर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल की तरन ने प्रथम, मांउट जी लिटरा की तनाया ने द्वितीय एवं मोंटफोर्ट स्कूल की इशानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक सब जूनियर 17 डी०पी०एस० दौलत पुर के मयंक ने प्रथम, ग्रीनवे मार्डन स्कूल के सृजन रावत ने द्वितीय एव ग्रीनवे मार्डन स्कूल के देवांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका 17 आयुवर्ग में सेंट ऐस की आराध्या ने प्रथम, मांउट जी लिटरा की ख्याति ने द्वितीय एव चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल की डिम्पल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक सीनियर 19 आयुवर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल के हिमांशु शुक्ला ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के माधवन काम्बोज ने द्वितीय एवं मोंटफोर्ट स्कूल के सक्षम जादोन एव अनंत सैनी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका सीनियर 19 आयुवर्ग में मॉटफोर्ट स्कूल की आद्रिका ने प्रथम, डी०पी०एस० दौलतपुर की तरीशा ने द्वितीय एवं शैफील्ड इन्टरनेशनल की दृष्टि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »