उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय रुड़की क्षेत्रीय कार्यालय में अध्ययन केंद्र समन्वयकों की बैठक संपन्न।छात्रों की समस्याओं के समाधान एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर।
रुड़की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के रुड़की क्षेत्रीय कार्यालय, बी.एस.एम. पी.जी. कॉलेज रुड़की में आज रुड़की क्षेत्र के सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गौतमवीर ने की
बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अध्ययन केंद्रों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना तथा विद्यार्थियों की शैक्षिक और प्रशासनिक समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कदम उठाना था।
प्रो. गौतमवीर ने बैठक की शुरुआत सभी समन्वयकों का स्वागत करते हुए की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सफलता अध्ययन केंद्रों के सक्रिय एवं सशक्त संचालन पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी समन्वयकों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने केंद्रों पर विद्यार्थियों की सुविधा, परामर्श सत्रों की नियमितता और अध्ययन सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बृजेश बनकोटी ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने परामर्श सत्रों को विद्यार्थियों के लिए सबसे उपयोगी माध्यम बताते हुए कहा कि हर अध्ययन केंद्र पर इन सत्रों का नियमित आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए।डॉ. बनकोटी ने यह भी निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई पुरानी पुस्तकों को व्यर्थ न रखा जाए, बल्कि निःशुल्क पुस्तक मेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में वितरित किया जाए ताकि अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो निम्नवत है..
# नवंबर के प्रथम सप्ताह में 7 स्थानों पर निःशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन।
#सभी अध्ययन केंद्रों द्वारा परामर्श सत्रों का शेड्यूल एक सप्ताह के भीतर क्षेत्रीय केंद्र को उपलब्ध कराना।

# मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना।
# प्रत्येक तीन माह में समन्वयकों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, बैठक में अध्ययन केंद्रों से संबंधित भुगतान, प्रशासनिक कार्यवाही और विद्यार्थियों के पंजीकरण व परीक्षा से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। यह सहमति बनी कि सभी कार्य विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार समय पर पूरे किए जाएं ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में डॉ. अनुराग, तारा सिंह, डॉ. अरुणिमा पांडे, अनुराग चौहान, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. संजीव सिंह, अक्षय सिंघल, संजय कुमार चौबे, संजीव शर्मा एवं कार्यालय सहायक मंसूर अहमद सहित कई समन्वयक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी समन्वयकों से अपेक्षा की कि वे विश्वविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »