मॉन्टफोर्ट स्कूल, रुड़की में ‘मोंट फिएस्टा’ का भव्य आयोजन
रुड़की (उत्तराखंड), 30 अक्टूबरः
मॉन्टफोर्ट स्कूल, रुड़की में नर्सरी और किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा ‘मोंट फिएस्टा’ का रंगारंग आयोजन किया गया। छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का सुंदर प्रदर्शन करते हुए रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और मनमोहक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावक और शिक्षक बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों से अत्यंत प्रभावित और प्रसन्न दिखाई दिए। अभिभावकों की विशेष भागीदारी ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय का पूरा परिसर उत्सवमय माहौल से गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेव. ब्रदर अल्बर्ट, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर आनंद, ब्रदर गैब्रियल लकड़ा तथा समन्वयक सिस्टर एंटनी जेवियर अमली उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में ब्रदर अल्बर्ट ने कहा, “मोंट फिएस्टा हमारे नन्हे विद्यार्थियों के लिए अपनी छिपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है और हमें विश्वास है कि वे भविष्य में सफलता की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे।”
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
