भारत मोटर्स वर्कशॉप एंड धुलाई सेंटर का शुभारंभ, अब हर वाहन को मिलेगी आधुनिक सेवा

हरिद्वार।
पतंजलि योगपीठ फेस-वन के सामने “भारत मोटर्स वर्कशॉप एंड धुलाई सेंटर” का शुभारंभ हो गया है। इस वर्कशॉप के खुलने से क्षेत्रवासियों को अब गाड़ियों की मरम्मत, धुलाई, डेंटिंग-पेंटिंग, ड्राईक्लीन और मेकेनिकल सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
वर्कशॉप के ऑनर शमशेर ने बताया कि “भारत मोटर्स” में सभी प्रकार की छोटी-बड़ी गाड़ियों जैसे कार, ट्रैक्टर, जेसीबी और पिकअप वाहनों की मरम्मत एवं सर्विस की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में आधुनिक मशीनों और अनुभवी कारीगरों की टीम के साथ तेज़ और भरोसेमंद सेवा दी जाएगी ताकि ग्राहकों को समय पर और संतोषजनक कार्य मिल सके।

शमशेर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 2 नवम्बर को पतंजलि योगपीठ आगमन पर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह हरिद्वार के लिए गर्व का अवसर है। वहीं, वर्कशॉप से जुड़े सभी कर्मचारियों ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
स्थानीय लोगों ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अब गाड़ियों की सर्विस या मरम्मत के लिए शहर से दूर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि “भारत मोटर्स वर्कशॉप” सभी तरह की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा।
वर्कशॉप के उद्घाटन का समारोह 5 नवम्बर को बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं।
इस अवसर पर रेणु प्रधान, रविन्द्र प्रधान, अफज़ाल, फैजान, नफीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, राजा आदि उपस्थित रहे।
🚗 भारत मोटर्स धुलाई सेंटर – सेवा दर सूची
वाहन का प्रकार फुल वॉश (₹) बॉडी वॉश (₹)
नॉर्मल कार 350 200
मिनी SUV 400 200
बिग SUV 450 250
4×4 – 7 सीटर 500 250
टेम्पो 400 200
पिकअप 450 300
पता: पतंजलि योगपीठ फेस-वन के सामने, हरिद्वार
सेवाएं: कार वॉश, ड्राईक्लीन, डेंटिंग-पेंटिंग, ऑटो मेकेनिक, ट्रैक्टर व जेसीबी मरम्मत आदि के लिये संपर्क करें।
