उत्तम शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 5 तारीख शुरू हो जाएगा आज मिल कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ यूनिट हेड लोकेंद्र सिंह लांबा ने अपने स्टाफ के साथ पूजा अर्चना कर मिल में गाना लाने के लिए किसानों को पर्चियां का इंडेंट जारी कर दिया गया
गौरतलब है कि यह उत्तराखंड की पहली शुगर मिल सबसे पहले चालू होगी जिससे आने वाले समय मे किसानों को दूसरी फसल बोने का मौका मिलेगा
उत्तम शुगर मिल किसानों को गन्ने का भुगतान सबसे पहले करता है उत्तम शुगर मिल में बनी चीनी की गुणवत्ता उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे भारत में जानी जाती है इसकी बिक्री और इस्तेमाल आम आदमी तक पहुंचती है वहीं दूसरी तरफ चीनी की क्वालिटी और मानक की कसौटी पर खरा उतरने के बाद इसका इस्तेमाल दवाइयां में भी किया जाता है उत्तम शुगर मिल की चीनी ग्राम पैकेट से लेकर बड़े-बड़े पैकेट में भी मिलती है इस मौके पर उत्तम शुगर मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह लांबा ने किसान भाइयों से अपील की है कि मिल में गाना साफ सुथरा लेकर आए मिल को अच्छी तरह चलाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि इसका फायदा मिल को और किसानों भाइयों को मिले
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
