लक्सर आर बी एन एस शुगर मिल ने किया पेराई सत्र का शुभराम्भ, गन्ना किसानो में दौड़ी ख़ुशी की लहर, जल्द भुगतान का किया वायेदा*

लक्सर के आर बी एन एस उत्तम शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र आज से शुरू कर दिया है जिससे गन्ना किसान बेहद उत्साहित नज़र आए। चीनी मिल के शुभारंभ विधिविधान से पूजा-अर्चना और हवन के साथ किया गया। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश शर्मा हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लक्सर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन
जीएम एसपी सिंह ने फीता काटकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया।

इस दौरान हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा किसानों की समस्या सुनकर उनका समाधान करते हैं और सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है किसने की आय दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर समय तत्पर है किसानों को नियमित रूप से पर्ची दी जाएगी जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। पेराई सत्र को लेकर मिल प्रबंधन ने पहले ही इंडेंट जारी कर दिया है।

उन्होंने कहा मिल प्रबंधन ने पहले की अपेक्षा इस बार अच्छी व्यवस्थाएं की हैं जिसका लाभ गन्ना किसानो को अवशय मिलेगा।वही मिल के गम एसपी सिंह किसानों से अपील की साफ सुथरा गाना लेकर मिल में लेकर आए मिल प्रबंधन को अपना सहयोग करें और अच्छी प्रजाति का गन्ना पैदा कर मुनाफा कमाए ने कहा कि मिल प्रबंधन हमेशा किसानों के हित में रहा है उन्होंने कहा कि आने वाला सीजन पिछले साल से अच्छा चले यह उम्मीद किसानों से उन्होंने की है। उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान भी समय पर मिल करती रहेगी। उन्होंने कहा की किसानों को उत्तम प्रजाति के गन्ने की आपूर्ती करनी होंगी किसानों को भुगतान के मामले में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जहाँ गन्ना किसान पहुंचे थे वहीं इस मौके पर खानपुर विधायक कौन उमेश शर्मा ने कहा कि लक्सर क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में गन्ने की पैदावार करते हैं जिसका फायदा किसानों को मिलता है पूर्व विधायक कुमार प्रणाम सिंह चैंपियन ने कहा कि मिलाकर चलने से किसानों को दूसरी फसल बोने का मौका मिलेगा जिसका किसानों को भरपूर फायदा होगा चीनी मील के सभी कर्मचारी और स्टाफ भी मौजूद रहा।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »