फायर एवं सुरक्षा मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न
उत्तम शुगर मिल में आज फायर और सुरक्षा का मॉक ड्रिल किया गया इस मौके पर मंगलौर अग्निशमन के अधिकारी और रुड़की अग्नि सामान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे सभी ने मॉक ड्रिल करके मिल के कर्मचारियों को और वहां आए हुए किसानों को अचानक आग लग जाने से कैसे जान बचाई जाए और कैसे नुकसान होने से बचाया जा सके इसी के साथ फैक्ट्री में फंसे व्यक्तियों को जल्दी से जल्दी कैसे बाहर निकल जाए इस सभी की जानकारी अग्निशमन के अधिकारी और कर्मचारियों ने साझा की जिसकी मिल प्रबंधन और किसानों ने जमकर तारीफ की

फायर एंड सेफ्टी इंचार्ज श्री वीर सिंह चौहान, उत्तम शुगर मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह लांबा एडमिन इंचार्ज श्री चरण सिंह नेगी, एचआर हेड श्री अनुपम खरे, डॉ. नीरज, तथा रुड़की एवं मैंगलोर फायर टीम के श्री ज़बर खान सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में तैयारी को मजबूत करना और सभी कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सही निकासी प्रक्रिया एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान करना था। ड्रिल सुरक्षित रूप से संपन्न हुई और सभी कर्मचारियों ने निर्धारित निर्देशों का पालन किया।
ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी
