लक्सर पहुंची कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के तीसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी भाजपा की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता बेहद परेशान है अगर हालात यही रहे तो आने वाले समय में प्रदेश की स्थिति बेहद खराब हो जाएगी उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को 2022 के विधानसभा चुनाव में जुड़ जाना चाहिए जिस तरह से कांग्रेस सरकार ने उत्तराखंड का विकास किया था उसी तर्ज पर सरकार आने पर विकास कार्य कराया जाएगा उन्होंने कहा कि 2022 कांग्रेस पार्टी के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है उन्होंने लक्सर के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को गीता कर भेज दे और देश में कांग्रेस की सरकार में लक्सर की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी इस मौके पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा कांग्रेस नेत्री हेलो बाबा रावत आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह इस परिवर्तन यात्रा में देखने को मिला जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा उसे अपने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया संजय शर्मा ने और ढोल नगाड़ों के साथ और अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर संजय शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं जिस वजह से वह अपनी लक्सर विधानसभा सीट पर दावेदारी कर रहे हैं संजय शर्मा अपने समर्थकों के साथ लक्सर विधानसभा सीट पर और प्रत्याशियों के मुकाबले सब पर भारी पड़े हजारों की संख्या में भीड़ देखकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत गणेश गोदियाल पीतम सिंह संजय यादव काफी खुश दिखाई दिए