रुड़की शहर के लोग अब रुड़की मे थाईफूड और इटैलियन फूड का ज़ायका भी ले सकेंगे। इसके लिए रुड़की हरिद्वार रोड पर द फूडी कैफे का दो बेटियों ने फीता काटकर उदघाटन किया।इस दौरान कैफे के स्वामी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने की पूरी कोशिश की उनके इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है। कैफे के मालिक ने किसी जनप्रतिनिधि को ना बुलाकर दोनो बेटियों को ही मुख्यतिथि बना दिया। हालांकि इस दौरान शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।इस फूडी कैफे में बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन बेस पर ग्लोबल मेन्यु जिसमे 80 प्रतिशत इटैलियन मिलेगा। इस कैफे के उदघाटन अवसर पर शहर के काफी गणमान्य लोग पहुंचे थे इस तरह के कैफे की रूड़कीं शहर में काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।इस मौके पर फूडी कैफे के मालिक राशिद अली ने बताया कि इस कैफे पर लोगों को बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन बेस पर ग्लोबल मैन्यू उपलब्ध रहेगा। जिसमे थाई फ़ूड, इटैलियन फ़ूड,कॉन्टिनेंटल, ऑथेंटिक,पिज़्जा, पास्ता,बर्गर्स,लज़ा निया, आदि की बेहतर सुविधा मिलेगी।राशिद अली ने बताया कि रूड़कीं शहर में अब बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन फ़ूड का जायका मिल सकेगा। इस मौके पर पार्षद मोहसिन अल्वी,शहज़ाद अली एडवोकेट,हसीब खान,फय्याज अली,इकबाल अली, अब्दुल मलिक,आकिल,मुफ़्ती सलीम, मौलवी अरशद,रिज़वान कौसर,नावेद आलम,इसरार,समद,जावेद, तनवीर क़ुरैशी, सुनील वालिया,निर्देश सैनी के अलावा कैफे के मैनेजर कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे। ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »