रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन ने कन्या सशक्तिकरण प्रोग्राम के तहत बाटी साइकिल
शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब रुड़की मिड टाउन ने आज महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया और इसी के साथ 25 अति पिछड़े एवं गरीब वर्ग की लड़कियों को साइकिले बाटी | ज्ञात हो कि रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन एक अग्रणी सेवा संस्था है जोकि निरंतर कई वर्षों से रुड़की एवं आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य में संलग्न है इस बार महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत क्लब ने गरीब लड़कियों को साइकिल बांटने का फैसला लिया था और उसी के तहत क्लब ने आज 25 निर्धन कन्याओं को साइकिल भेंट के तौर पर दी | क्लब के प्रधान रोटेरियन आलोक गुप्ता ने बताया यह सभी साइकिलें हीरो ब्रांड की है एवं सभी की 3 वर्ष की गारंटी है | प्रोजेक्ट के प्रधान रोटेरियन पंकज मित्तल ने बताया यह मजबूत साइकिलें महिला सशक्तिकरण के लिए एक मजबूत शुरुआत है एवं क्लब आगे भी इस तरीके से कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता रहेगा | महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष डॉक्टर मधुरिमा ने सभी कन्याओं को आगे बढ़ने के लिए एवं निडर बनने के लिए प्रेरित किया | भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमंत अरोड़ा ने क्लब के सभी सदस्यों को इस महान कार्य के लिए शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम में मुख्य तौर पर डॉक्टर सुधीर चौधरी ,मुजीब मलिक, पंकज गुप्ता, अक्षय जैन ,रिचा अहलावत ,अक्षय प्रताप सिंह, अदिति जैन, मनोज अग्रवाल, रवि प्रकाश ,डॉक्टर श्री मोहन, राजेश गुप्ता ,राम अग्रवाल, रमन गोगिया, चंदन अनेजा ,कर्नल नाथन ,डॉक्टर करण सिंह ,डॉक्टर कैनेथ सैमुअल, सुमित अग्रवाल, हिमांशु पुंडीर, सुधांशु ,डॉ नवनीत, नमन बंसल आदि उपस्थित रहे |
ईश्वरचंद प्रमुख संपादक