लिबहारेडी सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा सामान्य निकाय की बैठक का हुआ आयोजन।
मंगलौर: लिब्बेरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों के चुने हुए प्रतिनिधित्व ने बैठक में हिस्सा लिया, इस बैठक में लक्सर,मंगलौर व इकबालपुर शुगर मिल के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। किसानों की फसलों का उचित मूल्य व 14 दिन के भीतर भुगतान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में निदेशक जिला सहकारी बैंक शुशील राठी ने बताया कि इस बैठक में 9 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें किसानों के उपकरणों, व किसानों की सुविधाओं के लिए योजना बनाई गई जिसमें सर्व सहमति के बाद उन सभी बिंदुओं पर किसानों ने अपनी राय दी है। शुगर मिल को भी जल्द पैरोई सत्र शुरू कराए जाने की मांग की गई है। जिसमे फैक्टरी के अधिकारियों द्वारा इसी माह के अंतिम सप्ताह तक लिब्बेरहेड़ी शुगर मिल का पैरोई सत्र शुरू किये जाने का आश्वाशन दिया गया। उन्होंने बताया कि पैरोई सत्र में किसानों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसलिए सभी अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। देखने वाली बात यह रही कि बाहर से आए हुए अधिकारी व किसानों ने जो भी मैनेजमेंट गन्ना समिति लिब्बारेडी द्वारा किया गया उसकी सभी ने सराहना की और कहा कि जब से सुशील राठी परिवार ने गन्ना सहकारी विकास समिति की जिम्मेदारी संभाली है तब से गन्ना समिति ऊंचाइयों को छू रही है। सभी किसान व पदाधिकारियों ने जो भी प्रस्ताव सुशील राठी द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी ने एक स्वर में अपनी सहमति देते हुए स्वीकार किया। सुशील राठी ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक उनके जीवन में सांस है तब तक वह किसानो के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस दौरान समिति अध्यक्ष रेनू देवी,समिति उपाध्यक्ष रामरति, संचालक मंडल दल के सदस्य सुशील राठी, प्रेम सिंह, सईद अहमद, बृजपाल सिंह, अंकित कुमार, अनिल कुमार, शकुंतला, ओमपाल, शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक आशीष नेगी, समिति के प्रभारी सचिव मोहम्मद अनीस, मास्टर नागेंद्र कुमार, राजवीर सिंह क्रय विक्रय समिति चेयरमैन आदि मौजूद रहे।