रुड़की रुड़की गंगनहर कोतवाली में आज एसपी देहात श्री श्री परमेंद्र डोभाल ने व्यापारियों के साथ एक बैठक की जिसमें त्योहारों के समय शहर में बढ़ती भीड़ भाड़ ट्रैफिक व्यवस्था और अतिक्रमण पर चर्चा हुई इस मौके पर गंगनहर कोतवाली के इंचार्ज श्री अमरजीत सिंह सीओ विवेक कुमार सीओ अंकित कंडारी ट्रैफिक इंचार्ज श्री अकरम अकरम खान आदि मौजूद रहे इस मौके पर चावला ट्रेडर्स रुड़की के मालिक श्री कमल चावला महामंत्री प्रांतीय व्यापार मंडल ने पटाखा कारोबारियों को सुरक्षा देने की मांग उठाई ले कमल चावला का कहना है कि पटाखा कारोबारियों के सभी गोदाम शहर के बाहर हैं जो रात और दिन में आते जाते रहते हैं और किसी भी अनहोनी का की आशंका के चलते अपने व्यवसाय को करने में दिक्कतें आती हैं श्री कमल चावला का कहना है कि पटाका कारोबारी के साथ इससे पहले भी एक घटना हो चुकी है एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया
ईश्वरचंद्र ब्यूरो प्रमुख
