अपने अधिकारों व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकर उनका फायदा उठाए:लोकेश कुमार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के द्वारा जगह जगह जाकर लोगों को उनके अधिकारों व सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है लोगो को इसकी जानकारी पैरालिगल वालिंटियर द्वारा दी जा रही हैं। इसी कड़ी में आज मंगलौर क्षेत्र के गांव अकबरपुर में माननीय सचिव महोदय जी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के आदेशानुसार सहकारी समिति के समूह के सदस्यो व ग्रामीणों को पैरालीगल वालंटियर लोकेश कुमार व पंकज कुमार दुवारा उनके अधिकारो को कैसे प्राप्त करे व सरकार दुवारा चलायी जा रही मजदूरो के लिए कल्याणकारी योजनाओ को कैसे प्राप्त करे के विषय में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के बारे में और ना ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कुछ भी नहीं पता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का फायदा वे लोग उठाते हैं जो संपन्न होते हैं आम आदमी इन योजनाओं का फायदा नहीं उठा पाता।इसी को देखते हुए जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार जन जन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का काम कर रहा है व उनके क्या क्या अधिकार है इसकी जानकारी देने का काम कर रहा है। समिति के सदस्यों व ग्राम वासियों ने सभी की बातें ध्यान पूर्वक सुनी। इस कार्यक्रम में अशोक,अमर ,अंकुश कुमार ,सुमित कुमार आदेश ,मांगा ,धर्म वीर , मदन पाल आदि लोग उपस्थित रहे
नरेंद्र कुमार ब्यूरो प्रमुख