बहुउद्देशीय लहबोली किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड से कर्मचारी की हुई भावभीनी विदाई।

कहते हैं ना सुख दुख तो इंसान के साथी होते हैं। जी हां जब सरकारी नौकरी लगती हैं तो हर कोई बहुत खुश होता है लेकिन जब सरकारी नौकरी पूरी करने के बाद रिटायरमेंट होता है तो वह समय बहुत ही भावुक होता है क्योंकि जब कर्मचारी की नौकरी लगती है तब उसकी उम्र 20 से 25 साल के मध्य होती है तो उसका पूरा टाइम जिस विभाग में नौकरी लगती है वहां पर एक परिवार बन जाता है।और जब इस परिवार में से एक बंदे का कार्यकाल पूरा हो जाता है तो खुद तो परिवार से बिछड़ने का गम होता ही है साथ में पूरा विभाग भी गमगीन हो जाता है।क्योंकि आप जिस विभाग में रहते हुए अपनी जवानी काट देते हो तो उस विभाग में अपने घर जैसे संबंध हो जाते हैं।और सब मिलजुल कर एक दूसरे के साथ में खड़े रहते हैं।जी हां आपको बता दे कि यह नजारा आज बहुउद्देशीय लहबोली किसान सेवा सहकारी समिति में देखने को मिला।जहां आज भाव सिंह यादव जी का रिटायरमेंट के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कर्मचारी के विदाई समारोह में सभी की आंखें नम थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति चेयरमैन श्री सर्वेश चौधरी ने फूल माला पहनाकर अपने समिति के कर्मचारी का सम्मान किया व उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। समिति चेयरमैन ने कहा कि भाई सिंह यादव जी का कार्यकाल बहुत लंबा रहा और उन्होंने हमेशा से किसानों व समिति के बीच में समन्वय बैठाने का काम किया। समिति चेयरमैन ने कहा कि यादव जी का आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहा हैं और आगे भी मिलता ही रहेगा।और उन्होंने अपने सहयोगी स्टाफ की भी काफी मदद की।रिटायरमेंट कर्मचारी भाव सिंह यादव ने कहा कि उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा और अपने पूरे सहयोगी स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने मिल जुलकर इस समिति को ऊंचाइयों की ओर बढ़ाया है और मैं अपने समस्त स्टाफ खासकर चेयरमैन साहब को कहना चाहूंगा कि लहबोली समिति को सभी मिलजुल कर और ऊपर ले जाने का काम करेंगे ।अंत में उन्होंने अपनी बातों को विराम लगाते हुए समिति के समर्थ स्टाफ के लिए एक बहुत ही गमगीन गाना गुनगुनाया जो समिति की यादो के साथ समाया हुआ था,जिसे सुनकर सभी भावुक हो गए और सभी कर्मचारियों व बाहर से आए हुए मेहमानों की आंखों में आंसू आ गए। समिति चेयरमैन के अलावा समिति एमडी अतुल यादव,उमेश त्यागी,संदीप कुमार,अरविंद कुमार,ललिता देवी,विनोद कुमार,मनोज प्रधान, राजेंद्र सिंह,विजय प्रधान,अक्षय प्रधान,अमित कुमार,अंकित कुमार,भागवत जी आदि लोग कर्मचारी के विदाई समारोह में उपस्थित रहे। नरेंद्र कुमार वरिष्ठ संपादक उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »