टाइगर अभी जिंदा है भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव प्रचार इस समय जोरों पर है सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं भगवानपुर नगर पंचायत सीट पर राजनीति दिलचस्प है आपको बता दे की भगवानपुर ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय श्री कली राम राकेश ने राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई कलीराम राकेश जी का नाम राजनीतिक समाज सेवा में लोगों के सर चढ़कर बोला अपने जीते जी उन्होंने विरोधियों को हमेशा किनारे पर रखा उनकी मृत्यु के बाद उनकी राजनीतिक विरासत दिवंगत नेता स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश ने संभाली सुंदर राकेश ने ब्लॉक प्रमुख से राजनीति का सफर शुरू किया तो उत्तराखंड में एक बार ऐसा मौका आया की सुरेंद्र राकेश उत्तराखंड सरकार बनवाने के किंग मेकर बने सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा सुंदर राकेश भगवानपुर विधानसभा हो या हरिद्वार की दलित और सर्व समाज की राजनीति उनके सर चढ़कर बोलती थी राजनीतिक प्लेटफार्म हो या नौकरशाही या सरकार अपनी बात को कैसे रखना है वह बखूबी जानते थे भगवानपुर विधानसभा का विकास आज भी सुरेंद्र राकेश के नाम से जाना जाता है हरिद्वार की राजनीति सुरेंद्र राकेश के आसपास घूमती थी और विरोधियों को हमेशा किनारे पर रखते थे कैबिनेट मंत्री रहते हुए सुरेंद्र राकेश देहरादून से सरकार चलाते थे तो वहीं उनके छोटे भाई सुबोध राकेश भगवानपुर विधानसभा के लोगों का कार्य संभालते थे दिवंगत नेता स्वर्गीय श्री सुरेंद्र राकेश के आवास में सुबह 7:00 से लेकर शाम तक हरिद्वार जिले के हजारों फरियादी पहुंचते थे उन फरियादियों की आवाज को और काम को सरकारी अधिकारियों के सामने कैसे रखना है यह सुबोध राकेश अच्छी तरह जानते हैं पहनावे से लेकर चाल चलन और विरोधियों में अपनी पहचान बनाए रखना यह उन्होंने अपने भाई से सीखा आज इसी का नतीजा है कि भगवानपुर नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता और पार्टी चुनाव लड़ रही है लेकिन सुबोध राकेश के बगैर चुनाव अधूरा था स्थानीय भाजपा नेताओं के कब्जे मैं ना आने के बाद बीजेपी के बड़े शीर्ष नेताओं ने सुबोध राकेश को मनाया और तीन दिन पहले बीजेपी के उम्मीदवार को अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देकर मंच साझा किया भगवानपुर बीजेपी के नेताओं ने जश्न मनाया
गौर करने वाली बात यह है कि राकेश परिवार का आज भी जलवा कायम है राकेश परिवार अपना आशीर्वाद जिस भी प्रत्याशी को देगा उसकी जीत होना तय है
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
