*झबरेडा में भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह की चुनावी सभा में पहुंचे स्वामी यतीश्वरानंद और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील*
झबरेड़ा नगर पंचायत में इस बार का चुनाव बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है।आज भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह की चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि झबरेड़ा कस्बा एक ऐतिहासिक कस्बा रहा है जो इतिहास के पन्नों पर भी दर्ज है।उन्होंने कहा कि चौधरी मानवेंद्र सिंह ने
झबरेडा में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए हैं कस्बे में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं । अस्पताल से लेकर नाला निर्माण तक भाजपा सरकार में हुए हैं।स्वामी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ भी हर तबके और हर समुदाय के लोगों को मिल रहा है झबरेड़ा कस्बे के विकास के लिए चौधरी मानवेंद्र सिंह को जिताना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे। चौधरी मानवेंद्र सिंह खुशमिजाज व्यक्ति है ।जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने झबरेड़ा की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को जो शक्ति दी है वह किसी सरकार में नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि कस्बे में सबसे अधिक विकास कराने का रिकॉर्ड चौधरी मानवेंद्र सिंह के नाम है उन्होंने इस कस्बे की पहचान पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी कराई है।उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह को जीत दिलाने की मांग की।इस मौके पर पूर्व चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जब उन्हें झबरेड़ा नगर पंचायत की कुर्सी मिली तो वहां चुनौतियां ही चुनौतियां थीं इतना ही नहीं कोरोना काल में भी नगर पंचायत का कार्य काफी प्रभावित हुआ।मानवेंद्र सिंह ने कहा कि करोना काल में सैनेटॉयज कराने वाली सबसे पहले मशीन झबरेड़ा में लाई गई जिसका लाभ भी लोगों को मिला।उन्होंने कहा कि पीएचसी से सीएच सी प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 11करोड़ तुरंत जारी कर दिए गए आज झबरेडा में अस्पताल,करोड़ों की लागत से नाला निर्माण कराया गया जिससे कस्बे को जलभराव से निजात मिली।मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ बाहरी लोग आ गए हैं जिनसे कस्बे को बड़ा खतरा हो सकता है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को वोट देकर झबरेड़ा में भाजपा का बोर्ड बनाएं। इस मौके पर चुनावी सभा का संचालन पूर्व चेयरमैन चौधरी प्रल्हाद सिंह ने की जबकि अध्यक्षता चौधरी कुलबीर सिंह ने की।इस मौके पर हितेश शर्मा,भाजपा नेता पवन तोमर, नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चौधरी कमेंद्र चौधरी,भाजपा नेता राजपाल सिंह, दीपक सैनी, डॉ जोत सिंह, भाजपा नेता अनीस गौड,यशपाल सैनी,इंद्रेश मोती, भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी प्रमोद कुमार, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी