रुड़की शहर के मोंटफोर्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस देश प्रेम की भावना तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर एल्बर्ट अब्राहम ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थीगणों ने अनेक कार्यक्रम जैसे- गीत, संगीत ,नृत्य आदि के माध्यम से देशभक्ति की भावना दिखाते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। देश एवं राष्ट्र के प्रति जो प्रेम बच्चों ने प्रस्तुत किया वह अत्यंत मनमोहक रहा । इससे विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा अभिव्यक्त हुई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य महोदय ब्रदर एल्बर्ट अब्राहम
ने प्रस्तुत कार्यक्रम की भरपूर सराहना की तथा सभी शिक्षकों, अभिभावकों तथा शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है जिसका किसी धर्म और जाति से कोई लेना देना नहीं है यह संविधान ही है जो हमारी एकता का परिचायक है। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठ नागरिक होने का एहसास कराएं तथा उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दें ताकि वे देश की समस्याओं को दूर करने के लिए एक होकर प्रयास करें और श्रेष्ठ एवं विकसित भारत का निर्माण करने का संकल्प लें। कार्यक्रम के दौरान उप प्राचार्य महोदय ब्रदर प्रशांत कुल्लू , सिस्टर जोसफिन, सिस्टर अमलि तथा विद्यालय के समन्वयक व समन्वयिका मैडम लिज़ी व दीपू थॉमस तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी