मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में कक्षा 12 के विद्यार्थियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने माता-पिता के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी छात्रों ने अपने-अपने ग्रेजुएशन गाउन तथा कैप पहन तथा हाथों में दीए लेकर अपने शिक्षकों के साथ स्कूल के नवनिर्मित मल्टीपरपज हॉल में प्रवेश किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से हुई, तत्पश्चात कक्षा 11 के छात्रों द्वारा विदाई गीत ने सब का मन मोह लिया। कक्षा 11 द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया। हेड बॉय रुद्र प्रताप शर्मा तथा हेड गर्ल मानवी मुंडेपी ने अपने विचार प्रकट किए तथा स्मृति रूप में प्रधानाचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम को एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधानाचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सत्र2024-25 के मिस्टर मोंटफोर्ट सार्थक रोहिल्ला, मिस मोंटफोर्ट रिद्धि,मोस्ट प्रोमिसिंग स्टूडेंट अर्णव भाटिया एवं भाविका नेगी के नाम घोषित किए। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कठिनाइयों को दूर करते हुए वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से छात्र आज अपने नई जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। सभी अभिभावकों तथा शिक्षकों ने आशीर्वाद दिवस के इस शुभ अवसर पर सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिए ।कार्यक्रम में ब्रदर अल्बर्ट अब्राहम ,ब्रदर प्रशांत कुल्लू सिस्टर जोसीफीन, सिस्टर अमली, दीपू थॉमस, लिजी़ फिलिप सभी शिक्षकों तथा अभिभावक व छात्रों ने प्रतिभाग किया।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »