गुरु ज्ञान सागर स्कूल, मंगलौर रुड़की में विधालय का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया |
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मेराज अहमद (खंड शिक्षा अधिकारी), अनुराग सिंहल (डायरेक्टर, दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद), विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल,डॉक्टर लीना गोयल द्वारा श्री गुरु ज्ञान सागर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया|
विद्यालय वार्षिकोत्सव में “श्री सुशील कुमार जैन मेमोरियल स्कॉलरशिप बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ के तहत आठवी कक्षा की ऑल राउंडर गर्ल अवनी लोहान को पांच हजार का चेक , देवेंद्र कुमार गोयल मेमोरियल अवार्ड स्कॉलरशिप विद्यालय के छात्र अभय सालार को ₹2500 का चेक ,नमन एक्सीलेंस अवॉर्ड विद्यालय की छात्रा वर्णिका लोहान को 2500 का चेक ,विद्यालय का शशिबाला पुरस्कार वर्णिका लोहान 2500 का चेक और श्रीमती शैला रानी जैन श्री पदम चंद जैन स्कॉलरशिप रुपए 5100 का चेक विद्यालय के छात्र कुणाल चौधरी को अनुज गोयल एवं डॉक्टर लीना गोयल द्वारा प्रदान किया गया |
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया| स्वागत गीत, भक्ति प्रस्तुति लव कुश द्वारा प्रस्तुत रामायण ,महाभारत के कृष्ण-अर्जुन संवाद पर आधारित नृत्य प्रस्तुति,ने उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया| शिक्षा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया | राजस्थानी नृत्य “रंगीलो म्हारा ढोलना” की शानदार प्रस्तुति ने भी जमकर तालियां बटोरी | इस अवसर पर विद्यालय टॉपर्स के साथ-साथ, खेलकूद , शैक्षिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया|
प्रधानाचार्य सारिका जैन द्वारा विधालय की वार्षिक रिपोर्ट एवं उपलब्धियां बताई गई।
मुख अतिथि मिराज अहमद एवं अनुराग सिंहल ने विद्यालय गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि एक छात्र को अपना अधिकतम समय विद्या अध्ययन, खेलकूद और बौद्धिक गतिविधियों में व्यतीत करना चाहिए | माता पिता और शिक्षक ही छात्र निर्माण के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ है, और शिक्षक तथा अभिभावक मिलकर छात्र निर्माण में योगदान देते है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कारित करना अत्यंत आवश्यक है| तकनीकी शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षा दोनों ही आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है अतः अपने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा और कंप्यूटर ज्ञान कराना माता पिता एवं शिक्षक का अनिवार्य कर्तव्य है |
वार्षिकोत्सव के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर अनुज गोयल द्वारा समस्त अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद करते हुए छात्रों को मोबाइल एवं नशे से दूर रखने का आह्वान किया गया |
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के होनहार छात्र अविष्कार एवं छात्रा अनु भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
कार्यक्रम में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर जसविंदर ठाकुर, मीनाक्षी शर्मा सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ईश्वर चंद्र ब्यूरो प्रमुख
