केन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस झंडा दिवस समारोह के भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में KVS Bharat Scouts and Guides Foundation Day / Flag Day Celebration
भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस का आयोजन पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या 1, रुड़की में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। यह दिवस स्काउटिंग और गाइडिंग की भावना, अनुशासन, सेवा तथा एकता के आदर्शों को पुनः स्मरण करने का एक सुअवसर रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री सी. एस. बिष्ट, प्राचार्य, पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या 1, रुड़की का श्रीमान सुधाँशु वर्मा, स्नातक विज्ञान शिक्षक एवं एच डब्ल्यू बी (स्काउट) के द्वारा स्कार्फ पहनाकर स्वागत करने के साथ हुआ। अन्य अतिथिगणों में विद्यालय की उपप्राचार्य एवं मुख्य अध्यापिका भी उपस्थित रहीं। विद्यालय प्रांगण को स्काउट्स और गाइड्स के झंडों, प्रतीकों तथा लॉर्ड बेडन पॉवेल के प्रेरणादायी विचारों से सुसज्जित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा झंडा फहराने के साथ हुई। तत्पश्चात स्काउट-गाइड प्रार्थना गीत और झंडा गीत प्रस्तुत किया गया। सभी स्काउट्स और गाइड्स ने झंडे को सलामी देकर अपने देशप्रेम और निष्ठा का परिचय दिया।

इसके बाद राज्य पुरस्कार स्काउट, शौर्य शर्मा के एक मार्मिक भाषण के माध्यम से स्थापना दिवस एवं झंडा दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। राज्य पुरस्कार गाइड्स द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने “सेवा ही धर्म है” के संदेश को अत्यंत प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया। मंच का संचालन श्री मामचंद स्काउट मास्टर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री सी. एस. बिष्ट जी ने अपने उद्बोधन में स्काउट्स और गाइड्स विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें सदैव “तैयार रहो (Be Prepared)” के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग एवं गाइडिंग केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है, जो बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास करती है।

कार्यक्रम का समापन स्काउट-गाइड प्रतिज्ञा के पुनः वाचन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और राष्ट्रभक्ति की भावना को और सुदृढ़ किया।

इस प्रकार भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस / झंडा दिवस समारोह ने विद्यार्थियों को यह सन्देश दिया कि सच्चा स्काउट और गाइड वह है जो सदैव समाज और देश के कल्याण के लिए तत्पर रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त यूनिट पदाधिकारी एवं सदस्यगण का स्काउटिंग और गाइडिंग के प्रति सच्चा समर्पण और जोश देखते ही बनता था।

चन्द्र शेखर बिष्ट
प्रधानाचार्य
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »