मुरादाबाद फूड सेफ्टी विभाग ने 45000 अंडों को जप्त कर लिया अंडों के एक बड़े गोदाम में सफेद अंडों को कलर देकर उन्हें देसी अंडे का रूप दिया जा रहा था जैसे ही फूड सेफ्टी विभाग को इसका पता लगा फूड सेफ्टी विभाग ने मौके पर पहुंचकर 45000 अंडों को जप्त कर लिया जिसमें अब गोदाम के मालिक और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ कानून कार्यवाही करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है गौरतलब है कि ठंड का सीजन आते ही मार्केट में अंडों की डिमांड बढ़ जाती है इसी के चलते अंडों का व्यापार करने वाले कुछ लोग इसमें भी फर्जी वाड़ा कर फार्मी अंडों को कलर देकर देसी अंडे का रूप देकर मार्केट में अंडे खरीदने वालों का खूब जमकर बेवकूफ बनाते हैं
ईश्वर चंद संवाददाता सहारा टीवी
