12 वीं, इन्टर स्कूल बैडमिन्टन टूर्नामेंट का समापन-2025

मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में 25 नवम्बर से खेले जा रहे 12वें इन्टर स्कूल बैडमिन्टन टूर्नामेंट का समापन प्रिसीपल ब्रदर अलबर्ट अब्राहम एवं वाइस प्रिसीपल ब्रदर आनन्द समन्वयकों ने सभी वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके किया।

यह टूर्नामेंट 25 नवम्बर से 26 नवम्बर तक खेला गया एवं इसमें मोंटफोर्ट स्कूल सहित रूड़की के 12 स्कूलों के लगभग 150 चयनित खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग के चार आयु वर्गों में आयोजित की गई। ओवरआल ट्राफी मोंटफोर्ट स्कूल रूड़की ने 140 पाइट के साथ जीती। द्धितिय स्थान सेंट एंस स्कूल एवं तीसरा स्थान ग्रीन वे स्कूल ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रिसीपल ब्रदर अलबर्ट अब्राहम ने सभी विजेता, उपविजेता एवं दितीय उपविजेता खिलाड़ियो को मैडल देकर सम्मानित किया, एवं प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेलों को जीवन का मुख्य भाग बताते हुए खेलों की महत्ता के बारे में बताया। ब्रदर प्रिसीपल ने अन्य स्कूलों से आये सभी खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। ब्रदर ने मोंटफोर्ट स्कूल के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का वादा भी किया। जिससे कि मोंटफोर्ट एवं रूड़की के अन्य स्कूलों के छात्रों को राज्य और अपने देश के लिए खेलने का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके।

इस अवसर पर मि० अजय राठी, मि० विवेक मांगलिक, मि० हरेन्द्र, मि० आशीष, मि० सुप्रीत, मि० टीटू, मि० विनोद, मि० निशान्त, मि० पंकज, मिस० प्रगति, मि० जितेन्द्र सिंह, मि० सुमित, मिस० दीपीका, मि० दारा सिंह एवं मि० दीपक पाल आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।… 12वी मोटंफोर्ट कप इन्टर स्कूल बैडमिन्टन टूर्नामेंट का

प्रतियोगिता के परिणाम-:

बालक वर्ग

बालक एकल 12 आयुवर्ग में मोटंफोर्ट स्कूल के दक्ष गोयल ने प्रथम, मॉटफोर्ट स्कूल के मानस ने द्वितीय एवं ए०बी०एन० स्कूल के दिव्यांश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक 15 एकल आयुवर्ग में मोटंफोर्ट स्कूल के पृथ्वीराज चौहान ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के देवांश ने द्वितीय एवं जीडी० गोयनका स्कूल के तनिष्क ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक युगल 15 आयुवर्ग में मोटंफोर्ट स्कूल के पृथ्वीराज चौहान एवं देवांश ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के समिरन एवं हमजा ने द्वितीय एवं अर्श गुप्ता एवं तेजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक एकल 17 आयुवर्ग में मोटंफोर्ट स्कूल के आरव मेदीरत्ता ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के रनवीर सिंह वर्मा ने द्वितीय एवं मांउट जी लिटा के अभिनव अहलावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक युगल 17 आयुवर्ग में मोटंफोर्ट स्कूल के आरव मेदीरत्ता एवं रनवीर सिंह ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के श्रेय मिश्रा एवं मोहित रावत ने द्वितीय एवं मांउट जी लिटा के अभिनव अहलावत एवं अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक एकल 19 आयुवर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल के आर्यन सैनी ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल के यर्थात सैनी ने द्वितीय एवं मोंटफोर्ट स्कूल के दक्ष एवं नमन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालक युगल 19 आयुवर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल के आर्यन सैनी एवं हर्षित ने प्रथम, मोंटफोर्ट स्कूल स्कूल के दक्ष चौधरी एवं नमन सचदेवा ने द्वितीय एवं मॉटफोर्ट स्कूल के रक्षित सैनी एवं सक्षम जादौन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका वर्ग

बालिका एकल 12 आयुवर्ग में एसपी० ग्लोबल स्कूल की मानवी बन्सल ने प्रथम, मोटफोर्ट स्कूल की मानवी ने द्वितीय एवं मोटंफोर्ट स्कूल की ग्यानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका एकल 15 आयुवर्ग में सेंट एन्स स्कूल की मिशका ने प्रथम, मोटंफोर्ट स्कूल की प्रान्गिता ने द्वितीय एवं सेंट एन्स स्कूल की चारवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका एकल 17 आयुवर्ग में सेंट एन्स स्कूल की छाया ने प्रथम, मोटफोर्ट स्कूल की वान्या अरोरा ने द्वितीय एवं ए०बी०एन० स्कूल की मोहिषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

बालिका एकल 19 आयुवर्ग में सेंट एन्स स्कूल की अनन्ता प्रताप ने प्रथम, सेंट एन्स स्कूल की इशिका ने द्वितीय एवं मोटंफोर्ट स्कूल की याशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »