अत्यन्त हर्ष एवं प्रसन्नता का विषय है आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केन्द्र,रुड़की में श्रीमान् डोमेश्वर साहू जी भाईसाहब (क्षेत्रीय संगठन मंत्री,प०उ०प्र०क्षेत्र) का आगमन हुआ।
डोमेश्वर साहू जी ने केन्द्र में संचालित योग एवं कम्प्यूटर की कक्षाओं का अवलोकन किया। प्रशिक्षण एवं कौशल विकास केन्द्र की निदेशिका श्रीमती ओमना तोमर द्वारा अतिथि महोदय का स्वागत किया गया। केन्द्र की निदेशिका श्रीमती ओमना तोमर ने केन्द्र की प्रगति एवं केन्द्र संचालित गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। अधिकारी महोदय ने संचालित की जा रही योग व कम्प्यूटर की कक्षाओं में आने वाले शिक्षार्थियों से वार्ता कर शिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए केन्द्र के सफल संचालन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
डोमेश्वर साहू जी (क्षेत्रीय संगठन मंत्री,प०उ०प्र०क्षेत्र) ने कहा कि विद्या मन्दिर सदैव से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास को अपना परम् उद्देश्य मानकर राष्ट्र समाज को उच्च शिखर पर ले जाने वाली शैक्षिक, चारित्रिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं शारीरिक शिक्षा द्वारा शिक्षण के साथ-साथ राष्ट्रधर्म का उत्कृष्ट कार्य कर रहे है। एकाग्रता और मजबूत इच्छा शक्ति के द्वारा हम बड़े से बड़े लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षकों से वार्ता करते हुए शिक्षण पद्धति को कैसे और अधिक उत्कृष्ट व रोचक बनाया जाये, शिक्षकों को शिक्षण की बारीकियाँ, विषय ज्ञान, आदर्श शिक्षण आदि विषय पर बहुमूल्य सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य श्री अमरदीप सिंह, योग प्रशिक्षक श्री तिलकराम चैहान, कम्प्यूटर के प्रशिक्षक श्री अमित शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ईश्वर चंद्र संवाददाता सहारा टीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »