रूडकी के लोग अब विदेशी लैब का भी आनन्द उठा सकेंगे।अब विदेशी लैब में लोगों को बेहतर खून की जांच मिल सकेगी । रूडकी के पूर्व मेयर यशपाल राणा और प्रमुख समाजसेवी प्रमोद जौहर ने आज रामनगर स्थित ऐमपैथ अमेरिकन लैब का उदघाटन किया इस मौके पर पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि रूडकी शहर शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है शहर में आसपास के गांव के लोग भी अपनी जांच कराने के लिए पहुंचते हैं जिन्हें अब आधुनिक लैब का बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज लोगों की भागदौड़ की ज़िंदगी और बाहर के खानपीन का बहुत प्रभाव पड़ रहा है जिसके चलते लोग आसानी से बीमारी की चपेट में आ जाता है लेकिन शहर में विदेशी लैब में आधुनिक लैब से लोगों के खून और अन्य बीमारियों की जांच आसानी से हो सकेगी। वहीं इस बाबत प्रमुख समाजसेवी और व्यापारी नेता प्रमोद जौहर ने कहा कि नई लैब से लोगों को बहुत फायदा होगा । शहर में अब लोगों को बेहतर लैब की सुविधा मिल सकेगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुशील यादव, अरविंद कश्यप,रमेश ओबराय,सुनील अरोड़ा,धर्मवीर पिंकी, अनुज गोस्वामी,दीपक गोयल,सुरेश ग्रेवाल, धीरज मदान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।