नगर पंचायत लंढौरा – जिलाधिकारी हरिद्वार एसडीएम रुड़की के निर्देशानुसार लंढोरा कस्बे में समस्त कर्मचारियों ने कस्बे में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया वाहन पर लाउडस्पीकर लगाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया कस्बे में सैनिटाइजर भी कराया गया शहजाद खान चेयरमैन नगर पंचायत लंढौरा ई ओ श्री राजेंद्र सैनी अपील अपने आसपास सफाई का ध्यान रखें गंदगी न फैलने दें घर से बाहर निकलने से पहले मुंह पर मास्क लगाएं चेहरे और मुंह को बार-बार धो लें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दूरी का इस्तेमाल करें समस्त पार्षद गण नगर पंचायत लंढौरा