सभी देश प्रदेश वह शहर वासियों को माहे रमजान व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं कोरोना महामारी के इस समय में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें मुंह पर मास्क लगाएं चेहरे और हाथों को बार-बार साफ करें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दूरी का पालन करें वैक्सीन अवश्य लगवाएं श्री राम कुमार शर्मा अध्यक्ष प्रबंध समिति चमन लाल महाविद्यालय समस्त विद्यालय प्रबंधन आपके मंगलमय जीवन की कामना करता है श्री अरुण कुमार शर्मा महाविद्यालय में आने जाने समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं आगंतुकों से अपील है कि महा विद्यालय के प्रवेश द्वार पर रखे सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें चमन लाल महाविद्यालय मंगलौर रोड लंढौरा रुड़की हरिद्वार बीए बीएससी बीकॉम बिलीव m.a. एमएससी एमकॉम एल एल एम एम लीव श्री सुशील उपाध्याय प्राचार्य