उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्री प्रदीप बत्रा व उनकी टीम के सदस्य डॉ रवि डॉ हेमंत गुप्ता बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर संजय सिंह श्री आलोक Sanjay saini इस कोविड समय में हेल्पिंग हैंड्स kovid sale के माध्यम से Frontline worker के रूप में कार्य कर रहे हैं इस kovid Sel mein ट्रीटमेंट testing isolation medicine vaccination oxygen cylinder सभी चीज मौजूद है हमें गर्व है कि कोरोना के इस कठिन काल में देश के उन समस्त चिकित्सकों उनके परिवारों आईएमए के सभी सदस्यों प्रशासनिक अधिकारियों सुरक्षाकर्मियों मीडिया कर्मियों सफाई कर्मचारियों और हर उस भारतवासी पर जो आज के इस कष्टकारी समय में राष्ट्र को रक्त और वक्त का दान देने वाले मानव और मानवीयता की रक्षा के लिए सर्वस्व नौ छावर करने वाले ऐसे समस्त कोरोना योद्धाओं का कोटि-कोटि आभार एवं अभिनंदन श्री प्रदीप बत्रा विधायक रुड़की शहर बीजेपी ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख