विम्स में 81 वर्षीय रामवती एवं 80 वर्षीय शकुन्तला देवी समेत डेढ दर्जन संक्रमित मरीजों ने दी कोरोना को मात
अमरोहा के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदो के कोरोना संक्रमितो को वेंक्टेश्वरा दे रहा है प्रभावी उपचार- जिलाधिकारी।
विम्स की समर्पित टीम के साथ माननीय जिलाधिकारी एवं स्वास्थ विभाग के दिन रात अथक प्रयासो से कोरोना उपचार में माॅडल हाॅस्पिटल बना विम्स- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
अच्छे स्वस्थ रिकवरी रेट के साथ कोरोना की दूसरी लहर में भी सवंमित मरीज विम्स में तेजी से हो रहे है ठीक- डाॅ0 सौभाग्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी।
हमारे मेडिकल एवं पैरामेडिकल/नर्सिंग टीम ने फिर मानव सेवा की शानदार मिसाल कायम की- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, गजरौला।
वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल विम्स से आज डेढ दर्जन (18) संक्रमित मरीजो ने कोरोना को मात देते हुए जिंदगी की जंग जीत ली। अस्पताल प्रबन्धन, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक विम्स समेत अन्य अधिकारियों ने इन सभी कोरोना विजेताओ पर पुष्प वर्षा करके एवं इनको उपहार देकर सहकुशल उनके घरो को रवाना किया। बताते चले कि पिछले वर्ष भी विम्स हाॅस्पिटल ने कोरोना उपचार में सभी रिकार्ड तोडते हुए ऐतिहासिक रुप से 2500 कोरोना संक्रमितो को ठीक कर उनकी सहकुशल वापसी करायी थी। इस अवसर पर आदरणीय जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्र की पहल पर स्वास्थ विभाग ने 30 आॅक्सीजन कंसनट्रेटर विम्स प्रबन्धन को मुहैया कराये जिससे अब सवंमित मरीजो को और सुलभता से आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि कोरोना की यह दूसरी लहर पहले से कही अधिक खतरनाक है लेकिन हम सब देशवासी एकजुट होकर इसको मात देने के लिए तैयार है। हमारे डाॅक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ ने दिन रात कोरोना संक्रमित मरीजो का प्रभावी उपचार एवं देखभाल कर मानव सेवा की एक शानदार मिसाल पेश की है। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय एवं स्वास्थ विभाग के साथ शानदार तालमेल से हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कर्नल डाॅ0 प्रदुम्मन सिंह ने बताया कि आज ठीक होने वाले मरीजो में विक्रम (26 वर्ष), एम0 बालाजी (33 वर्ष), सोनिका पूरी (38 वर्ष), एस0एन0 साहू (55 वर्ष), आयुष गौड (34 वर्ष), अवधेश कुमार मिश्रा (55 वर्ष), शकुन्तला देवी (80 वर्ष), केशव कुमार (22 वर्ष), वी0के0 शर्मा (31 वर्ष), माया देवी (43 वर्ष), रामवती (81 वर्ष) एवं मेघराज ंिसह (45 वर्ष) आदि शामिल रहे।
वेंक्टेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने बाताया कि विम्स के डाॅक्टर्स, पैरामेडिकल एवं नर्सिग स्टाॅफ ने दिन रात अस्पताल में भर्ती कोरोना सवंमित मरीजो के कुशल उपचार के लिए डटी हुई है एव ंहम निस्वार्थ भाव से देश से कोरोना के पूरी तरह खातमे तक इसी तरह काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरिदत्त नेमी, अपर चिकित्सा अधीक्षक इकराम इलाही, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 एस0सी0 मिश्रा, डाॅ0 गोपाल यादव, नर्सिंग सुपरीटेंडेन्ट वेदवीर सिंह, अभिषेक समेत कई चिकित्सक एवं अन्य मेडिकल स्टाॅफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »