सभी देश प्रदेश वासियों को माहे रमजान व ईद की हार्दिक शुभकामनाएं हमें गर्व है कि कोरोना के इस कठिन काल में देश के उन समस्त चिकित्सकों व उनके परिवारों आईएमए के सभी सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों सुरक्षाकर्मियों मीडिया कर्मियों सफाई कर्मचारियों और हर उस भारतवासी पर जो आज के इस कष्टकारी समय में राष्ट्र को रक्त और वक्त का दान देने वाले मानव और मानवीय था की रक्षा के लिए सर्वस्व नौ छावर करने वाले ऐसे समस्त कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि आभार व हृदय से अभिनंदन श्री अरुण कुमार टम्टा प्रधान प्रबंधक दुग्ध संघ हरिद्वार डॉ रणवीर सिंह अध्यक्ष दुग्ध संघ हरिद्वार ब्यूरो प्रमुख ईश्वर चंद