*केंद्र सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम शेरपुर में लगाया जागरूकता कैंप*

आज रुड़की विधानसभा के ग्राम शेरपुर में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा केंद्र सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर ग्राम वासियों को खाद्य सामग्री वितरित करी गई इसी के साथ साथ उन्होंने कोरोना जागरूकता कैंप का भी आयोजन किया उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन वर्तमान में जागरूकता से ही कोविड-19 से बचा जा सकता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार शासन एवं प्रशासन स्तर पर कोविड-19 से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि इसी कड़ी में उनके द्वारा गांव में जागरूकता कैंप के साथ कोविड-19 टेस्ट तथा वैक्सीनेशन ग्राम वासियों करवाया जा रहा है जिससे कोविड-19 पर काबू पाया जा सके उन्होंने इस मौके पर 200 आयुष किट तथा मेडिसिन वितरित करी, इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा से शेरपुर में आंगनवाड़ी केंद्र बनाने की मांग रखी गई इस पर माननीय विधायक जी ने उनको आश्वासन दिया कि उनका यह प्रस्ताव जल्दी शासन को भेजा जाएगा इस अवसर पर निर्देश सैनी, प्रमोद सैनी, अरविंद सैनी, अशोक कुमार, प्रधान जगपाल, शिवकुमार, मास्टर युद्धवीर, हेमलता, प्रभा, नीलम आदि उपस्थित रहे ईश्वरचंद ब्यूरो प्रमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »