प्रेस नोट पुलिस फायर स्टेशन रुड़की जनपद हरिद्वार

आज दिनांक 29 मई 2021 को उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत गरीब असहाय लोगों की मदद को जारी रखते हुए कोविड-19 के कारण लाकडाउन होने से मेहनत मजदूरी प्रभावित होने के कारण लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा तैनाती फायर स्टेशन रुड़की के मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई की दो बुजुर्ग एवं विधवा महिला गली नंबर 8 श्याम नगर थाना गंगनहर रुड़की में निवास करती हैं जो कि आजकल कार्य ना मिलने के कारण राशन इत्यादि की समस्या हो गई है किराऐ के मकान में निवास कर रही है सूचना पाकर लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा द्वारा बाजार से राशन आदि की व्यवस्था कर स्वयं के संसाधन से उक्त महिलाओं के घर जाकर राशन सामग्री को उनके सुपुर्द किया और उन्हें उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि आप बिल्कुल भी चिंता ना करें ‌ भूखे पेट ना रहे किसी भी प्रकार की समस्या से ‌ मेरे नंबर पर संपर्क करें मैं आपकी सेवा के लिए तैयार रहुगा मिशन होसला के परिणाम स्वरूप ही आज प्रत्येक गरीब असहाय लोगों की मदद हो पा रही है श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने की आवश्यकता है

जय हिन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »